डॉक्टर ने मरीज से की अभद्रता कर्मचारी था नशे में धुत्त
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंधवापारा हेमूनगर के डाक्टर पर दुर्व्यवहार करने व पंजीयन काउंटर में नशे में धुत्त बैठे स्टाफ कर्मचारी द्वारा चोट की ड्रेसिंग नहीं करने का आरोप लगया

हेमूनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल-बेहाल
बिलासपुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंधवापारा हेमूनगर के डाक्टर पर दुर्व्यवहार करने व पंजीयन काउंटर में नशे में धुत्त बैठे स्टाफ कर्मचारी द्वारा चोट की ड्रेसिंग नहीं करने का आरोप घायल महिला के परिजनों ने लगाया है।
चुचुहियापारा निवासी श्रीमती शारदा सिन्हा को घर में काम करने के दौरान हाथ में गंभीर चोट लग गई। जिसे परिजन दोपहर 1 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेमूनगर लेकर गये। उसके हाथ से खून बह रहा था। स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बाय नदारद था वहीं पंजीयन काउंटर में बैठा कर्मचारी भी शराब के नशे में धुत्त था। परिजनों ने मरहम पट्टी करने की बात कही तो वह बदतमीजी करने लगा और नौ दो ग्यारह हो गया जब इसकी शिकायत के लिए परिजन स्वास्थ्य केंद्र में बैठे डाक्टर डी आर सिंगरौल से शिकायत के लिए गये तो वह भी भड़क गये और परिजनों से दुर्व्यवहार करने लगेे गंभीर रूप से घायल महिला के बेटे अमित सिन्हा ने बताया कि यहां केन्द्र में न ही वार्ड बाय था और ना ही किसी ने ड्रेसिंग व मलहम पट्टी की जब डॉक्टर के पास गये तो वह कहने लगे मैं ड्रेसिंग करूंगा क्या और नेतागिरी कर रहे हो कहकर दुर्व्यवहार करने लगे। आखिर में वे अपनी मां को लेकर हम लोग रेलवे अस्पताल पहुंचे जहां हाथ में लगी चोट पर 12 टांके लगाये गये।
शहर के स्वास्थ्य केन्द्रों का यह आलम है कि ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। हेमूनगर स्वास्थ्य केंद्र में कई लोगों ने बताया कि यहां के स्टाफ ज्यादातर नदारद रहता है। वहीं पूर्व में भी कई मरीजों के साथ बदतमीजी की शिकायत भी चुकी है।
कई बार की जा चुकी है शिकायत
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेमूनगर में स्टाफ द्वाराा दुर्व्यवहार व इलाज की सुविधा नहीं होने की कई लोगों ने शिकायत की है। पूर्व में भी इस स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। वहीं वार्ड पार्षद सहित इस क्षेत्र के थाना में भी यहां के डाक्टर व स्टाफ की शिकायत कई लोगों ने की है। शिकायत यह भी है कि यहां के स्टाफ ज्यादातर नदारत रहता है। वहीं रात के समय भगवान भरोसे यह स्वास्थ्य केंद्र रहता है। इन्हीं सब वजहों से मरीज निजी डाक्टरों के पास उपचार के लिए जाते हैं।
कार्रवाई होगी
इस घटना के संबंध मेंं जानकारी ली जाएगी। परिजन सोमवार को मुझसे आकर मिले तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


