विपक्षी पार्टी के जिला अध्यक्षों ने जिलाधिकारी से मिलकर किसानों की समस्या को रखा
किसानों के आंदोलन को लेकर सोमवार को विपक्षी पार्टी के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और प्रदर्शन मे किसानो कि समस्या पर चर्चा की

ग्रेटर नोएडा। किसानों के आंदोलन को लेकर सोमवार को विपक्षी पार्टी के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और प्रदर्शन मे किसानो कि समस्या पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि 6 तारीख को पुलिस द्वारा किसानों का धरना स्थल का समस्त सामान जब्त किया गया है। कई कार और टैक्टर मोटर साइकिल, हलवाई का सामान राशन का सामान आदि जब्त कर रखा है।
धरना स्थल पर आते लोग महिला व पुरूषों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करके उनके टैक्टर की अजायबपुर पुलिस चैकी पर खड़ा कर रखा है जो बिल्कुल गलत व अन्यायपूर्ण है। पुलिस वाले लोगों को झूठे मुकदमों में फँसाने के लिए डरा धमका रहे हैं।
पुलिस किसानों के गाँवों में रेड की जा रही है। जिले में कोई अप्रिय घटना यदि होती है तो उसके लिए सिर्फ और सिर्फ जिले की पुलिस जिम्मेदार होगी। एक कपड़े देखने वाले ने अजब सिंह से 3 लाख रूपये माँगने की झूठी शिकायत की है।जबकि वह फेरी वाला अजब सिंह को जानता भी नहीं है।
उन्होंने मांग की है कि किसान धरने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाकर किसानों की माँगों का निस्तारण कराये। दौरान एड. इन्द्रवीर सिंह भाटी, अजीत सिंह दौला, जनार्दन भाटी जिला अध्यक्ष रालोद, सुधीर भाटी जिला अध्यक्ष सपा, दिनेश शर्मा जिला अध्यक्ष कांग्रेसा पार्टी, दिनेश आजाद समाज पार्टी मौजूद रहे।


