कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने प्रमुख मार्गों का किया निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों को आगामी दो दिनों में मार्गों को ठीक करने के दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। आगामी 4 जुलाई से श्रावण माह शुरु हो रहा है, इस माह में शिव भक्त कांवड़ यात्रा निकालते हैं, उसी को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संबंधित विभागीय एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्य कावड़ मार्गों का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को दो दिन में कावड़ मार्गो को ठीक करने के दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। यह सभी मार्ग कावड़ यात्रा के मुख्य मार्ग हैं, इसलिए सभी अधिकारीगण दो दिन के अंदर इन मार्गों को दुरुस्त करने की कार्रवाई करें, ताकि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और सभी श्रद्धालु बहुत ही आसानी के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले दादरी से लाल कुआं गाजियाबाद कावड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए, सेक्टर 62 नोएडा से कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया।
इसी दौरान जिलाधिकारी ने ओखला बर्ड सेंचुरी का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए यहां पर भी सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त कर दी जाए, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता, डीसीपी पुलिस साद मियां खां, प्रभागीय वन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, विद्युत विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।


