Top
Begin typing your search above and press return to search.

बांटना था सफेद डस्टबिन बांट दिया गया नीला

 नगरीय निकायों द्वारा बाटें जाने वाले हरे-नीले डस्टबिनों का रंग नियमों अनुसार न होने के कारण दर्ज की गई आपत्ती को गंभीरता से लेते हुए शासन ने सूडा (राज्य शहरी विकास अभिकरण) को आदेशित किया है

बांटना था सफेद डस्टबिन बांट दिया गया नीला
X

बिलासपुर। नगरीय निकायों द्वारा बाटें जाने वाले हरे-नीले डस्टबिनों का रंग नियमों अनुसार न होने के कारण दर्ज की गई आपत्ती को गंभीरता से लेते हुए शासन ने सूडा (राज्य शहरी विकास अभिकरण) को आदेशित किया है कि नियमों अनुसार निर्धारित हरे-सफेद-काले रंगों के डिब्बे कचरा इकट्ठा करने के लियेे क्रय करने की कार्यवाही करें। कचरे के डिब्बों के लिए हरे और नीले रंगों का चयन सूडा ने किया था।

गौरतलब है, कि रायपुर बिलासपुर और पूरे प्रदेश में हरे रंग के डिब्बे-गीला कचरा इकट्ठा करने के लिये और नीले रंग के डिब्बे-सूखा अर्थात् रिसायकलेबल कचरा को इकट्ठा करने के लिये बांटे जा रहे है। जबकि भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के नियम 15(ज) के अनुसार हरा रंग का डिब्बा - गीले कचरा को इकट्ठा करने के लिये, सफेद रंग का डिब्बा - रिसायकलेबल कचरा को इकट्ठा करने के लिये, काले रंग का डिब्बा - अन्य कचरा अर्थात् बल्ब, टयूब लाईट, पेंट के डिब्बे, ऐक्सपाईयरी दवाईयों, टूटे थर्मामीटर, पुरानी मोबाइल और अन्य बैटरी, कम्प्युटर केबल वायर इत्यादि को इकट्ठा करने के लिये उपयोग में लिया जाना चाहिये।

नगर निगम सूखा कचरा इकट्ठा करने के लिये सफेद रंग की जगह नीले रंग के डिब्बा बांट रहा है। जबकि नीले रंग के डिब्बे बायोमेडीकल वेस्ट मैनेजमेन्ट नियम 2016 के तहत कांच के इंजेक्शन और दवाई की शीशियां इत्यादि डालने के लिये ही उपयोग में लाये जा सकते है।
इस संबंध में शंकर नगर निवासी नितिन सिंघवी ने डॉं. रोहित यादव सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का ध्यान केन्द्र शासन के नियमों की तरफ आकर्षित किये जाने उपरांत शासन ने दिनांक 29 दिसम्बर 2017 को डिब्बों का रंग हरा-सफेद-काला रखने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सूडा को निर्देश जारी किया है।

सिंघवी ने बताया कि वर्ष 2000 से ही पूरे देश में डिब्बों के रंगों में एकरूपता रखने हेतु हरे-सफेद-काले रंगे के डिब्बों हेतु नियम बने है ताकि किसी नागरिक को दूसरे प्रदेश में जाने पर कचरा फेकने के लिये डिब्बा चयन में समस्या न हो। 29 राज्य तथा 7 संघ शासित राज्य मन-माने रंग के डिब्बे खरीदे तो असीम अव्यवस्था हो जावेगी। स्पष्ट नियमों के बावजूद अलग-अलग रंगों के डिब्बे जगह-जगह पर रखे है जैसे कि रायपुर शहर में ही केसरिया, आसमानी, नीले रंग के डिब्बे जगह-जगह पहले से ही लगा रखे हैं। 17 वर्षों में ना तो किसी स्थान पर काले रंग का डिब्बा खरीदा ही नहीं गया ना ही कहीं लगाया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it