सड़क और घर में बहने लगा गंदा पानी तो बस्ती वालों ने खुद बनाई नाली
भैरोताल वार्ड में साप्ताहिक बाजार के समीप पिछले दस वर्ष से नाली की समस्या से जूझ रहे लोगों ने हर तरह से निराश होने के बाद अपनी इस समस्या का समाधान खुद निकाल लिया

कोरबा। भैरोताल वार्ड में साप्ताहिक बाजार के समीप पिछले दस वर्ष से नाली की समस्या से जूझ रहे लोगों ने हर तरह से निराश होने के बाद अपनी इस समस्या का समाधान खुद निकाल लिया। निगम प्रशासन से उम्मीद टूटने के बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही नाली बना डाली और अब गंदा पानी न तो सड़क पर बहता है और न घरों में घुसने की चिन्ता है। नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 57 भैरोताल में बाजार के पास जगह-जगह नाली टूट जाने से गंदा पानी मुख्य मार्ग में बह रहा था। नाली निर्माण के लिए कई बार पार्षद एवं निगम का ध्यान आकृष्ट कराया गया, पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सकी।
इस बीच निगम ने पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने गड्ढा खोद दिया और गड्ढे की मिट्टी नाली में भर दी। इससे पूरी नाली मिट्टी से पट गई। पाइप लाइन का काम पूरा किए बगैर ही सड़क निर्माण का काम आरंभ किया गया, तब बस्तीवासियों ने पहले पाइप लाइन का काम पूरा करने व नाली बनाने के बाद सड़क बनाने की बात कह अपनी आपत्ति जताई। इस आपत्ति पर ठेकेदार आधा-अधूरा कार्य छोड़ कर भाग गया। इधर नाली का गंदा पानी सड़क में बहने के साथ ही कई घरों में प्रवेश करने लगा।
इससे त्रस्त बस्तीवासियों ने श्रमदान कर साप्ताहिक बाजार से मुख्य मार्ग तक लगभग 500 मीटर तक नई नाली का निर्माण कर डाला। बस्तीवासियों का कहना है कि निगम की लापरवाही और उदासीनता का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। नाली निर्माण किए जाने से गंदा पानी अब सीधे बाहर निकल रहा है। हालांकि नाली का कांक्रीटीकरण नहीं किया गया है जिससे नाली में पानी ठहराव होता है। नाली का पक्का निर्माण किए जाने के लिए अब निगम पर दबाव बनाने की तैयारी बस्तीवासी कर रहे हैं।


