फलैदा कट पर विस्थापन स्थल को लेकर उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों संग की बैठक
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के ग्रामीणों से विस्थापन स्थल को लेकर सोमवार को उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर मे ग्रामीणों संग एक बैठक की

जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के ग्रामीणों से विस्थापन स्थल को लेकर सोमवार को उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर मे ग्रामीणों संग एक बैठक की। जिसमे ग्रामीणों को फलैदा कट पर विस्थापन की प्लानिंग के बारे में जानकारी दी।
ज्ञात हो कि एयरपोर्ट के दूसरे चरण के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित व विस्थापित होने वाले ग्रामीणों को फलेदा गांव के पास तथा मॉडलपुर गांव के समीप विस्थापित किया जाना है। नंगला हुकम सिंह, कुरैव, नंगला जाहनू आदि के जो ग्रामीण फलैदा के पास विस्थापित होने को तैयार है उन्हें भी चिन्हित स्थल को लेकर आशंकाएं बनी हुई है।
रंहेरा के ज्यादातर लोग जेवर के पास मॉडलपुर में विस्थापित होना चाहते है। सोमवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने गांव कुरैब, नंगला हुकम सिंह, नगला जाहनू आदि के ग्रामीणों के संग एक बैठक की।
जिसमे फलैदा गांव के पास स्थित चिन्हित विस्थापन स्थल के बारे में ग्रामीणों मानचित्र के माध्यम से जानकारी प्रदान की तथा ग्रामीणों की मांग को भी पूरा किये जाने का आश्वासन दिया।


