दलाईलामा से मिलेगा अमेरिकी संसद का प्रतिनिधिमंडल
अमेरिकी संसद (कांग्रेस) का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय भारत दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचा। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल आठों सदस्य तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात करेंगे

धर्मशाला। अमेरिकी संसद (कांग्रेस) का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय भारत दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचा। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल आठों सदस्य तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात करेंगे।
प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेता नैंसी पेलोसी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में जिम सेनसेनब्रेनर, इलियॉट एंजेल, जिम मैकगॉवर्न, बेट्टी मैक्कुलम, जूडी चू, जॉइस बिटी तथा प्रमिला जयपाल शामिल हैं।
प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष पेलोसी लंबे समय से तिब्बत की समर्थक रही हैं और अंतिम बार साल 2008 में धर्मशाला आई थीं।
सांसद जयपाल प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला हैं।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगवानी यहां केंद्रीय तिब्बत प्रशासन (सीटीए) के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सचिव सोनम दागपो तथा सूचना सचिव धारदोन शियरलिंग ने की।
प्रतिनिधिमंडल सीटीए के अध्यक्ष तथा निर्वासित प्रधानमंत्री लोबसांग सांगय से भी मुलाकात करेगा। तिब्बत की निर्वासित सरकार को किसी भी देश ने मान्यता नहीं दी है।
एक दिन पहले प्रतिनिधिमंडल ने काठमांडू में एक तिब्बती बस्ती का दौरा किया था। सन् 1959 में चीन से भागने के बाद से ही दलाईलामा भारत में रह रहे हैं।


