गाज से युवक की मौत, तीन की हालत नाजुक
आकाशीय बिजली की कहर से ग्राम बोतली में चार ग्रामीण प्रभावित हुए
कोरबा। आकाशीय बिजली की कहर से ग्राम बोतली में चार ग्रामीण प्रभावित हुए। इनमें से एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोतली में यह आसमानी कहर आज दोपहर करीब 2 बजे बरपा। बताया गया कि गाज की चपेट में आये बोतली निवासी कार्तिक राम राठिया पिता बुधराम 19 वर्ष लीलाम्बर पिता प्यारी, राम सिंह पिता मोहित व अशोक पिता सुख सिंह घटना के दौरान मवेशी चराने के लिए जंगल गए हुए थे।
एकाएक बदले मौसम और मूसलाधार बारिश से बचने के लिए इन्होंने पेड़ की छांव का सहारा लिया और जिस पेड़ के नीचे शरण ली, वहीं पर बिजली गिरी। आकाशीय बिजली की जद में आये इन चारों को करतला स्थित अस्पताल में ले जाया जा रहा था कि रास्ते में कार्तिक राम ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर लीलाम्बर, रामसिंह का उपचार जारी है जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अशोक की भी हालत डॉक्टरों ने गंभीर किन्तु खतरे से बाहर होना बताया है।


