सेंट्रल बैंक में आए दिन रहता है लिंक फेल
विकासखंड मुख्यालय का एकमात्र सेंट्रल बैंक आए दिन तकनीकी खराबी एवं लिंक फेल जैसी समस्याओं से ग्रसित रहता है

उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का करना पड़ रहा सामना
लुण्ड्रा। विकासखंड मुख्यालय का एकमात्र सेंट्रल बैंक आए दिन तकनीकी खराबी एवं लिंक फेल जैसी समस्याओं से ग्रसित रहता है ज्ञात हो कि लाखों करोड़ों का लेनदेन करने वाला बैंक मैं पिछले पखवाड़े भर से कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ गया है जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
वहीं तकनीकी कारणों का हवाला देकर प्रबंधन अपना जिम्मेदारी से पल्ला झाड रहा है। आरोप है कि बैंक प्रबंधन की लापरवाही वह सुस्त कार्यप्रणाली का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है खेती किसानी का काम प्रारंभ हो जाने से किसानों को समय पर पैसा नहीं मिलने वजह से फसल पर भी प्रभाव पड़ रहा है वही कई छोटी मझले किसान सेठ साहूकारों से ब्याज में पैसा लेकर दोहरी मार झेलने दिवस व लाचार है।
आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बैंक प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानी का समय आ गया है वही पखवाड़े भर से ज्यादा समय बाद भी बैंक द्वारा पैसा लेन-देन नहीं किया जा रहा है जिसे हम लोगों को खुद का पैसा को लेने के लिए रोज कई किलोमीटर आकर बेवजह बैंक का चक्कर काटना पढ़ रहा है पैसे के अभाव में किसानी खेती कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
एटीएम भी ड्राई
विकासखंड मुख्यालय में कहने को तो दो एटीएम मशीन है एक सेंट्रल बैंक का एक स्टेट बैंक का किंतु दोनों एटीएम मशीन की दशा दयनीय है यदाकदा सेंट्रल बैंक का एटीएम मशीन कभी कभार काम कर देता है लेकिन बस स्टैंड स्थित स्टेट बैंक का एटीएम मशीन तो पिछले कई महीनों से खराब हो शो पीस बना हुआ है जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं है
दोनो एटीएम मशीन के ड्राई होने से ग्रामीण अंचल में पैसों की काफी परेशानी हो रही है वह भी खेती कार्य प्रारंभ है तब लेकिन प्रबंधन को आम जनताओं की परेशानी से क्या उपभोक्ताओं ने बैंक प्रबंधन सहित एटीएम मशीन सुविधा को तत्काल बहाल करने शासन प्रशासन से मांग की है।


