कठुआ दुष्कर्म हत्या मामले में दोषी को दंडित किया जाएगा: भाजपा
जम्मू एवं कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने बुधवार को कहा कि कठुआ दुष्कर्म एवं हत्या मामले के दोषी को दंडित किया जाएगा।

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने बुधवार को कहा कि कठुआ दुष्कर्म एवं हत्या मामले के दोषी को दंडित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में नामित होने के बाद रैना श्रीनगर पहुंचे।
यहां भाजपा के एक समारोह से इतर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कानून का एक छात्र के नाते मैं जानता हूं कि कठुआ दुष्कर्म एवं हत्या मामला विचाराधीन है और हमें इस टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। लेकिन मैं जानता हूं कि हमारे देश में सबसे शक्तिशाली संस्थान न्यायपालिका है।
उन्होंने कहा, "इस जघन्य अपराध के दोषियों को कठोर दंड मिलेगा और किसी बेकसूर व्यक्ति को कष्ट नहीं उठाना पड़ेगा।"
जनवरी माह में कुठआ से एक आठ साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी, जिससे देशभर में आक्रोश उत्पन्न हो गया।


