नवमी पर शहर के मंदिरों में भक्तों की रही भीड़
शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर शहर के मंदिरों में पूरे दिन चहल-पहल रही, लोगों ने कन्या पूजन के साथ नवरात्र ब्रत तोड़ा वहीं बहुत से लोगों ने दशमी में ब्रत तोड़ने की बात कही
ग्रेटर नोएडा। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर शहर के मंदिरों में पूरे दिन चहल-पहल रही, लोगों ने कन्या पूजन के साथ नवरात्र ब्रत तोड़ा वहीं बहुत से लोगों ने दशमी में ब्रत तोड़ने की बात कही। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। कन्या पूजन के चलते कन्याओं की भी कमी पड़ गई।
इसके अलावा शहर के विभिन्न सेक्टरों में आयोजित माता के जागरण में प्रसिद्ध गायकों ने समा बांध दिया। सेक्टर अल्फा-2 के निकट वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मंदिर के पुजारी रामदेव ने बताया कि नवरात्र में पूरे 9 दिन व्रत रखने वाले भक्तों ने कन्या पूजन के बाद व्रत तोड़ा। कन्याओं को घर पर भोजन कराया। मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे ही खोल दिए गए। इसके अलावा अन्य सेक्टर से आने वाले श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर मंदिर में ही कन्याओं को भोजन कराया। सेक्टर अल्फा-1 स्थित शिव मंदिर में मां काली की गुफा में भक्तों की लंबी कतार लगी रही।
जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। गौरी शंकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि अंतिम नवरात्रा पर श्रेष्ठ और सिद्धि और मोक्ष देने वाली दुर्गा की पूजा व अर्चना की जाती है।
मां दुर्गा की नवीं शक्ति को सिद्धिदात्री कहते है। जैसे कि नाम से स्पष्ट है, ये सभी प्रकार की सिद्धियों की प्रदान करने वाली है। इनकी उपासना से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। वहीं, सेक्टर गामा-2 के श्रमविहार पार्क में नवमी के अवसर पर श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से माता का जागरण आयोजित किया गया। सेक्टर अल्फा-दो आई ब्लॉक में देवी जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, सुबह हवन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया।


