गोरखपुर में व्यापारी से मांगी बदमाश ने पांच लाख की रंगदारी
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में एक व्यापारी से कुख्यात बदमाश अमर जीत यादव के नाम पर पांच लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गई है

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में एक व्यापारी से कुख्यात बदमाश अमर जीत यादव के नाम पर पांच लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गई है।
पुलिस सूत्रोें ने बताया कि खजनी क्षेत्र के रामदेव पान्डेय के मोबाइल पर खुद को अमरजीत यादव बताने वाले ने फोन कर पांच लाख रूपए की रंगदारी मांगी। दो दिन में रूपए का इंतजाम कर जेल में पहुंचाने को कहा और ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि धमकी भरे फोन से घबराये देवनाथ ने तत्काल थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।
इस बावत गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर छानबीन की जा रही है और धमकी देने वाले के बारे में शीघ्र पता लगा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि कभी दियारा क्षेत्र में आतंक का पर्याय रहा अमरजीत पिछले चार साल से आजमगढ़ जेल में बंद है और वह जेल जाने से पहले व्यापारियों से रंगदारी मांगने और न देने पर गोली मारने के लिए कुख्यात था।


