फरमान हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
कोतवाली पुलिस ने फरमान हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है
गाजियाबाद। कोतवाली पुलिस ने फरमान हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयोग किए गए चाकू भी बरामद किए है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा फरमान के हत्यारोपियों के रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टेंड के पास होने की सूचना मिली थी।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके से राशिद पुत्र इरफान, तालिब पुत्र भूरा, शोएब पुत्र याशीन, नदीम पुत्र यामीन निवासी इस्लामनगर कैला भट्टा को गिरफ्तार किया है। जबकि अमजद और याशीन अभी भी फरार है। पुलिस का कहना है कि उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया कोतवाली थानाध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि शोएब के परिवार का फरमान के परिवार के साथ लगभग चार महीने पहले झगड़ा हुआ था। झगड़े में फरमान के बड़े भाई को गंभीर चोटें आई थी। जिसमें शोएब के परिवार के खिलाफ कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया गया था।
तभी से शोएब व फरमान के परिवारों में रंजिश चल रही थी। जिसके चलते शोएब ने फरमान की हत्या की योजना बनाई थी। क्योंकि नदीम व राशिद की फरमान से अच्छा व्यवहार था। इसलिए शोएब ने इस योजना में इन दोनों को शामिल कर लिया। उन्होंने बताया कि शोएब ने नदीम और फरमान से कहा कि तुम फरमान को मेला घुमाने के बहाने से अपने साथ ले आओ। जिसके बाद योजना के मुताबिक 1 अक्टूबर को करीब साढ़े आठ बजे नदीम व राशिद, फरमान को घर से मेला घूमाने के बहाने बुलाकर ले आए।
जिसके बाद उन लोगों ने साथ ही मेला घूमा और इसके बाद किसी बहाने से फरमान को अपने साथ रामानुज दयाल मार्केट की छत पर ले गए, जहां पहले से ही शोएब व तालिब पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हत्या के दौरान राशिद व नदीम ने हाथ पकड़े थे और तालिब और शोएब ने चाकू से वार किए थे। चारों ने मिलकर फरमान की हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग चाकूओं को छिपाकर अपना फोन ऑफ करके वहां से फरार हो गए थे।


