अदालत ने कारागार अधीक्षक व चिकित्सक को किया तलब
सीबीआई की विशेष अदालत ने निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली की शिकायत पर कारागार अधीक्षक और चिकित्सक को तलब किया है

गाजियाबाद। सीबीआई की विशेष अदालत ने निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली की शिकायत पर कारागार अधीक्षक और चिकित्सक को तलब किया है।
आरोपी सुरेंद्र कोली ने अदालत में शिकायत की थी कि हाथ दर्द की शिकायत करने के बावजूद जेल में सही से इलाज नहीं कराया जा रहा। इससे उसकी परेशानी बढ़ती जा रही है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की अदालत में बुधवार को निठारी कांड के एक मामले में तारीख थी।
कारागार से बुधवार को दोनों अभियुक्त मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली को अदालत में पेश किया गया। कोली ने अदालत को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके दाहिने हाथ में लगातार दर्द रहता है। पहले दूसरे हाथ में दर्द था। आरोप है कि शिकायत के बावजूद कारागार के अस्पताल में उसका ठीक से इलाज नहीं कराया जा रहा है।
सने सही ढंग से इलाज कराने की मांग की है। अदालत ने कोली के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लिया और कारागार अधीक्षक व कारागार अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर को तलब किया है।
अगली तारीख पर दोनों से अदालत में स्पष्टीकरण मांगा गया है। उधर, अदालत ने कोली की शिकायत पर कारागार अधीक्षक को जेल नियमों के तहत उसका सही ढंग से इलाज कराने का आदेश भी दिया है।


