राजघाट में चोरों के हौसले बुलंद 10 दिनों में तीसरी घटना को दिया अंजाम
बुलंदशहर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गांव राजघाट में तीसरी चोरी को दिया अंजाम बुधवार की रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच चोर चोरी करने के लिए हरिओम डीलर की दुकान में घुस गए

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गांव राजघाट में तीसरी चोरी को दिया अंजाम बुधवार की रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच चोर चोरी करने के लिए हरिओम डीलर की दुकान में घुस गए जहां उन्होंने सभी को सोता देख चोरी को दिया।
अंजाम एक एलसीडी टीवी और घरेलू सिलेंडर व अन्य समान चुराकर ले गए जहां उन्होंने सुबह देखा तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई दुकान से एक एलईडी टीवी और घरेलू सिलेंडर अन्य सामान भी चुराकर के लें गए जिसमें अज्ञात के खिलाफ नरौरा थाना में तहरीर लिख कर दी है।
दूसरी दिन गुरुवार को कालीचरण होटल वाले अपने घर में सो रहे थे वहां से चोरों ने दो मोबाइल चोरी कर वारदात को दिया था अंजाम मंगलवार को विरक्त कुटी आश्रम में साधु को मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर वारदात को दिया था।
अंजाम 24 घंटे में आया होश संत दया चेतन ने बताया कि 20 हजार व छ किलो देशी घी और दो कम्बल घरेलू सामान भी ले गया। बता दें कि 10 दिनों में तीन जगह हुई चोरी की वारदात अज्ञात के खिलाफ तहरीर लिख कर दे दी गई है।


