दंपत्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के अंर्तगत कंट्रोल रूम डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम वाजिदपुर सेक्टर 135 गोपाल के मकान में रहने वाले पति-पत्नी के द्वारा अपने किराये के कमरे में आत्महत्या कर ली ह

नोएडा । थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के अंर्तगत कंट्रोल रूम डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम वाजिदपुर सेक्टर 135 गोपाल के मकान में रहने वाले पति-पत्नी के द्वारा अपने किराये के कमरे में आत्महत्या कर ली है।
उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जाँच की गई तो मृतक संजय पुत्र मुरलीधर निवासी मऊदाउदपुर थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी छत के पंखे से दुपट्टे से लटका हुआ है तथा उसकी पत्नी निशा उर्फ नैना का शव जमीन पर है मृतका के गले पर नीलगू के निशान बने है प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पति के द्वारा स्वंम ही अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर खुद भी पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है।
बगल में मृतक का पुत्र पवन अपनी पत्नी के साथ रहता है जिसका अपने पिता मृतक संजय के साथ अनबन होना ज्ञात हुआ है। आसपास के लोगों से जानकारी की गयी तो आपसी घरेलू कलह के कारण मृतक संजय के द्वारा घटना को कारित करना प्रतीत हो रहा है।
पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से पूछताछ कर शवों का पंचायतनामा भर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


