किसानों की समृद्धि से ही देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी: धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं और वह कृषि की नवीनतम प्रौद्योगिकियों और नवाचारों को अपनाकर खुद को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करें तथा इससे देश की अर्थव्यवस्था भी और मजबूत होगी।

हिसार । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं और वह कृषि की नवीनतम प्रौद्योगिकियों और नवाचारों को अपनाकर खुद को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करें तथा इससे देश की अर्थव्यवस्था भी और मजबूत होगी।
श्री धनकड़ ने सोमवार को यहां स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि विकास मेला के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि किसानों को सम्बोधित करते हुये यह बात कही।
उन्होंने किसानों से कहा कि यदि वे बदलाव लाएंगे, तभी देश 2047 में जब अपनी आजादी की शताब्दी का जश्न मनाएगा और विश्व का नम्बर-एक देश बनेगा। इसके लिए किसान कृषि उत्पादों के व्यापार के लिये अपने उत्पादों को संवर्धित करें। उन्होंने कहा कि आज लोग सरकारी और निजी कम्पनियों से नौकरी छोड़कर कृषि सम्बंधित व्यापार कर रहे हैं और कृषि उत्पादन में अपना हाथ आजमा रहे हैं, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने किसानों से कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीक और नवाचार अपनाने, अपने उत्पाद स्वयं बाजार में बेचने, सरकार की इस सम्बंध में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा कर अपनी आय बढ़ाने का आहवान किया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि कृषि यंत्रों पर सरकार जो छूट दे रही है उसका वे लाभ उठाएं। ट्रैक्टर पर दी जा रही सब्सिडी का भी लाभ उठा कर अपनी पैदावार बढ़ाएं।
उन्होंने एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि इनमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक तिहाई पदक अपने नाम किए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के दूध, घी, दही में अनोखी शक्ति है क्योंकि जो काम हरियाणा के खिलाड़ियों ने कर दिखाया है वह कोई और नहीं कर पाया। इन खेलों में भारत पहली बार 100 से अधिक पदक प्राप्त करने में सफल रहा है।
इस मौके पर श्री धनकड़ की पत्नी सुदेश, हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद जनरल डी.पी. वत्स और हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल के अध्यक्ष आदित्य देवी लाल, राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार भी मौजूद थे।


