फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए देश की हो एक नीति : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थान में बड़ी संख्या में बिहार के छात्र पढ़ते हैं

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्थान के कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को वापस लाने की जोर पकड़ चुकी मांग के बीच केंद्र सरकार से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह करते हुए आज कहा कि ऐसे छात्रों को लाने के लिए पूरे देश में एक जैसी नीति होनी चाहिए।
श्री कुमार ने कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थान में बड़ी संख्या में बिहार के छात्र पढ़ते हैं। कुछ राज्यों ने कोटा से अपने छात्रों को वापस बुला लिया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोटा में फंसे छात्रों के संबंध में कई तरह की बातें सामने आ रही है लेकिन बिहार केंद्र के दिशा-निर्देश के अनुरूप लॉकडाउन का पालन कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी केंद्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अन्तर्राज्यीय आवागमन पर प्रतिबंध है। जब तक नियमों में संशोधन नहीं होगा तब तक किसी को भी वापस बुलाना नियम संगत नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह करते हुए कहा कि बाहर फंसे छात्रों को वापस बुलाने के लिए पूरे देश में एकसमान नीति होनी चाहिए।


