देश को फिर मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत : भूपेंद्र
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने आज कहा कि देश को एक बार फिर श्री नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है

धनबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने आज कहा कि देश को एक बार फिर श्री नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है, जिनके प्रयास से मौलाना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है।
श्री यादव ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री मोदी की ही कूटनीतिक जीत है कि संयुक्त राष्ट्र ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। मात्र पांच साल के कार्यकाल में श्री मोदी ने ऐसे कई काम किए हैं, जो विश्व स्तर पर दिखते हैं। ऐसे में देश को एक बार फिर श्री नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है।
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र देश की जनता के साथ मिलकर तैयार किया है, लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को देश के टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ मिलकर तैयार किया है। श्री मोदी देश से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहते हैं वहीं, कांग्रेस देशद्रोह जैसे अपराध को ही खत्म करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से बिखर चुका है। महागठबंधन के ही नेता एक-दूसरे के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं। कहीं-कहीं से वो एक ही सीट पर आपस में भी लड़ रहे हैं।
श्री यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव की फूट पर कहा कि महागठबंधन को बचाने के चक्कर में राजद खुद ही बिखर गया। दोनों भाई आपस में ही लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश की जनता श्री मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का मन बना चुकी है।


