देश तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के तीन साल के काम को ‘बेमिसाल’ बताते हुए कहा कि देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है और दुनिया में भारत को एक चमकते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है
वाशिंगटन । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के तीन साल के काम को ‘बेमिसाल’ बताते हुए कहा कि देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है और दुनिया में भारत को एक चमकते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है।
मोदी ने भारतीय समयानुसार कल देर रात यहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार पर तीन साल के दौरान कोई दाग नहीं लगा है जबकि पहले की सरकारें भ्रष्टाचार और बेइमानी से आम आदमी को नफरत होने के कारण बदलती रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह सरकार तेज गति से सही दिशा में नतीजे लाने वाले काम कर रही है और निर्णय समय पर लिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों और कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा, “तीन साल बेमिसाल रहे हैं। और हम आने वाले हर पल देश को नयी ऊंचाईंयों पर ले जाने के लिए काम करते रहेंगे”। उन्होंने कहा कि सरकार के सुशासन और जनहित के कार्यों से देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
21वीं सदी का हिन्दुस्तान बनाने की दिशा में भारत आर्थिक क्षेत्र में उदारतापूर्वक अपनी नीतियां बना रहा है। भारत को दुनिया में एक चमकते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में नवाचार, प्रौद्योगिकी और याेग्यता की अहमियत है।
उन्होंने विदेशों में रह रहे भारतीयों को देश में निवेश करने और दूसरे माध्यमों से सहयोग देने का आह्वान करते हुए कहा कि उनके पास काफी सामर्थ्य है और यह बुद्धिधन एवं अनुभव धन अगर हिन्दुस्तान के काम आ सकता है तो इससे बड़ा अवसर कभी नहीं आएगा।


