पार्षद ने किया गली में खड़ंजे निर्माण का किया शुभारंभ
विजय नगर लाइन पार क्षेत्र के वार्ड 15 के भाजपा पार्षद कृपाल सिंह ने राहुल बिहार 2 में एक मुख्य मार्ग 30फूटा रोड पर खड़ंजे निर्माण का मंगलवार को नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया

गाजियाबाद। विजय नगर लाइन पार क्षेत्र के वार्ड 15 के भाजपा पार्षद कृपाल सिंह ने राहुल बिहार 2 में एक मुख्य मार्ग 30फूटा रोड पर खड़ंजे निर्माण का मंगलवार को नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
पार्षद कृपाल सिंह ने बताया कि इस कॉलोनी के सड़के काफी समय से टूटी हुई थी जिससे लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी जिससे कॉलोनी के लोग परेशान थे जिस पर वार्ड 15 के पार्षद ने लोगों की परेशानी को देखते हुए लगभग डेड किलोमीटर खडंजे बनाने की सौगात दी। खडं़जे निर्माण के उद्घाटन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रवक्ता केके शुक्ला एवं स्थानीय पार्षद कृपाल सिंह ने नारियल तोड़कर किया।
जिसमें स्थानीय लोग भी मौजूद रहे जिसमें मुख्य कार्यकर्ता नागेश शर्मा, विजय पाल नागर, सुरेन्द्र प्रजापति, दुर्गेश, संजय कुमार, भोपाल सिंह, बादल, राकेश ठाकुर एवं राजवर्धन सिंह उत्तम जी मौजूद रहे।


