ढाबा में शराब बेचतेे संचालक पकड़ाया
ढाबा में शराब बेचने वाले ढाबा मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 11 बॉटल अंग्रेजी और 11 पाव देशी शराब जब्त किया गया है....

बिलासपुर। ढाबा में शराब बेचने वाले ढाबा मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 11 बॉटल अंग्रेजी और 11 पाव देशी शराब जब्त किया गया है। ढाबा की तलाशी लेने पर एक तलवार भी बरामद हुआ है। बताया जाता है कि पकड़ा गया आरोपी ढाबा मालिक लंबे समय से शराब बेच रहा था। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि मस्तुरी मार्ग में स्थित पटेल ढाबा में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परिवेश तिवारी अपने स्टाफ के साथ ढाबा पहुंचे। पुलिस को देखते ही ढाबा संचालक के होश उड़ गए। ढाबा की तलाशी लेने पर पुलिस को 11 बाटल आरएस की बोतल और 11 नग देशी शराब के अलावा शराब बिक्री की 550 रूपए भी जब्त कियागया।
ढाबा संचालक के पास से एक तलवार भी जब्त किया गया है। बताया कि उसका नाम भूपेन्द्र पटेल व ढेका का रहने वाला है। कुछ माह से वह ढेका मुख्यमार्ग में ढाबा चला रहा है। तोरवा पुलिस आबकारी और आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है।


