अखिल भारतीय आर्य महा सम्मेलन का समापन
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तीन दिवसीय अखिल भारतीय आर्य महा सम्मेलन का रामलीला मैदान अशोक विहार दिल्ली मे भव्य समापन हो गया

नई दिल्ली। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तीन दिवसीय अखिल भारतीय आर्य महा सम्मेलन का रामलीला मैदान अशोक विहार दिल्ली मे भव्य समापन हो गया ।
251 कुण्डीय पर्यावरण शुद्धि यज्ञ आचार्य अखिलेश्वर जी के ब्राह्मत्व मे सम्पन्न हुआ । इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री डा. हर्श वर्धन उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि यज्ञ वैदिक परंपरा की विरासत है । पर्यावरण की शुद्धि यज्ञ द्वारा ही हो सकती है, आज आर्य समाज को आगे आकर देश मे बढ़ते पाखण्ड अंधविश्वास के विरुद्ध जनजागरण करना होगा । उन्होंने आर्य समाज को वर्तमान परिस्थितियों में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया ।
आर्य युवक परिषद युवाओं के चरित्र निर्माण का सराहनीय कार्य कर रही है । इस अवसर पर राधा भारद्वाज को आर्य महिला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। सार्वदेशिक सभा के प्रधान स्वामी आर्य वेश ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को संस्कारित करने की आवश्यकता है । लव जिहाद की समस्या पर भी सचेत किया।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल आर्य ने कहा कि आज भगवा से और तिरंगे से भी लोगों को भय लगता है राष्ट्र को तोड़ने वाली शक्तियां सक्रिय हो रही है यह गंभीर चिंताजनक है आर्य युवक राष्ट्रीय एकता अखंडता के के लिए कार्य करेंगे। वैदिक विद्वान आचार्य प्रेमपाल शास्त्री,आचार्य चंद्र शेखर शास्त्री, आचार्य महेंद्र भाई, स्वामी विश्वानन्द जी, स्वामी श्रद्धा नन्द, शिक्षाविद आनन्द चौहान, सुभाष बब्बर,डॉ सुन्दर लाल कथूरिया, यशपाल यश आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम से पूर्व आर्य नेता दर्शन अग्निहोत्री ने ओम ध्वज फहराया ।


