परीक्षा तनाव मुक्ति पर संगीत कार्यक्रम
मार्च का महिना परीक्षा संपादन का माह होने के कारण बच्चों के लिए मानसिक रूप से तनाव का महिना होता है

महासमुंद । बालिकाओं में परीक्षा की तनाव कम करने प्रधान पाठक ने लिया सुगम संगीत का सहारा मार्च का महिना परीक्षा संपादन का माह होने के कारण बच्चों के लिए मानसिक रूप से तनाव का महिना होता है।
इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला-खट्टी के प्रधान पाठक भागवत जगत भूमिल ने एक नवाचार प्रयोग करते हुए पाठ्येत्तर कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को वायलिन पर मन पसंद गीत सुनाया गया।
जिसका बच्चों के ऊपर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। कार्यक्रम में भागवत जगत भूमिल ने स्वयं वायलिन वादन किया जबकि सहयोगी कलाकार के रूप में गणेश राम पटेल ने तबला में साथ दिया। बच्चे एक के बाद एक गीत को सुनने की इच्छा जाहिर करते रहे और वायलिन के मधुर स्वर लहरियां सभा कक्ष में गूंजती रही।
कार्यक्रम का संचालन सिराज बक्स ने किया। कार्यक्रम में विद्मालय में पदस्थ शिक्षकों में सर्व अभिषेक सालोमन, त्रिवेणी कोसरे, त्रिवेणी चन्द्राकर, लीना पाण्डेय, सुनीता ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थी।


