Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्रामीण अंचलों में पहुंचे कलेक्टर,लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की गाज

 कलेक्टर ने कोरबा एवं करतला विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, आश्रम, छात्रावास एवं स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया

ग्रामीण अंचलों में पहुंचे कलेक्टर,लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की गाज
X

कोरबा। कलेक्टर ने कोरबा एवं करतला विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, आश्रम, छात्रावास एवं स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्कूल से लगातार अनुपस्थित प्राचार्या, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं सेक्टर सुपरवाईजर पर कार्रवाई की गाज कलेक्टर ने गिराई। अप्रेल माह से लगातार अनुपस्थित सहायक शिक्षक को बर्खास्त करने कहा गया।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदमुरा की प्राचार्य श्रीमती मीता चक्रवर्ती के नियमित एवं तीन दिनों से लगातार स्कूल नहीं आने के कारण निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। शासकीय प्राथमिक शाला तौलीपाली में निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं थे। स्कूल में चार शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें दो अवकाश पर हैं। शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत विष्णु बेले 8 अप्रेल 2017 से लगातार अनुपस्थित है, उन्हें बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए। स्कूल परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र तौलीपाली बंद पाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह केंद्र नियमित नहीं खुलता है। कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को हटाने एवं सेक्टर सुपरवाईजर को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए। उप स्वास्थ्य केंद्र तौलीपाली निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलता है। इसके अलावा कलेक्टर ने करतला विकासखंड के ग्राम चांपा, चोरभ_ी, मदवानी, जोगीपाली, रामपुर, चैनपुर, बोतली एवं घिनारा आदि ग्रामों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान परियोजना प्रशासक ए.के.गढ़ेवाल, जनपद पंचायत कोरबा के प्रभारी सीईओ बी.एस.राजपूत, बीईओ संजय अग्रवाल उपस्थित थे।

5वीं के बच्चों से नहीं बनता गुणा-भाग
कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक ने प्राथमिक शाला कुदमुरा के स्कूल परिसर में पुराने भवन एवं आंगनबाड़ी भवन को डिसमेंटल करने के निर्देश जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ को दिए। कुदमुरा स्कूल का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कक्षा पांचवीं के बच्चों द्वारा तीन संख्या वाले अंकों का गुणा-भाग करना एवं कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा मेरा भारत महान है लिखना नहीं आ रहा है। जिलाधीश ने अध्यापन कार्य में विशेष रूचि दिखाने शिक्षकों को निर्देशित किया।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदमुरा का निरीक्षण के दौरान विभागीय जानकारी पूछने पर केंद्र प्रभारी रामधन राजवाड़े द्वारा नहीं बताने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। कुदमुरा पीएचसी के अंतर्गत पांच उप स्वास्थ्य केंद्र बरपाली, बासीन, कोलगा, चचिया एवं तौलीपाली शामिल हैं। उप स्वास्थ्य केंद्र चचिया के निरीक्षण के दौरान टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। इसी तरह जिला खनिज संस्थान न्यास से निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के निरीक्षण के दौरान भवन का प्लास्टर का कार्य चल रहा था। इस कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई।

नहीं मिली मजदूरी, आवास स्वीकृत करने ली राशि

ग्राम तौलीपाली के ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि गांव में डबरी निर्माण का मजदूरी भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को शीघ्र मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए। इसी तरह महिला वेदमति द्वारा शिकायत की गई कि जनपद पंचायत कोरबा के एक लिपिक साहू बाबू द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की स्वीकृति कराने के लिए छ: हजार रूपये लिया गया। कलेक्टर ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित लिपिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it