कलेक्टर ने प्याज खरीदी केन्द्रों का लिया जायजा
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा है कि जिले में प्याज की अच्छी किस्म की पैदावार होने से व्यापारियों का रूझान बडा है

राजगढ़। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा है कि जिले में प्याज की अच्छी किस्म की पैदावार होने से व्यापारियों का रूझान बडा है। क्रय की गई प्याज खराब नही हो इसके पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। गोदामों में भंडारित प्याज खराब नही हो सके भंडारित प्याज पॉलीथिन से ढंककर रखी जाए। उन्होंने कहा कि प्याज खरीदी एवं भंडारण कार्य में खाद्य विभाग, विपणन, नान और मार्कफेड आपस में समन्वय करें। कलेक्टर शर्मा प्याज खरीदी केन्द्र कृषि उपज मंडी खिलचीपुर, कृषि उपज मंडी जीरापुर एवं खुजनेर कृषि उपज मंडी समितियों स्थित प्याज खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे थे।
खुजनेर कृषि उपज मंडी प्याज खरीदी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव राजेश कुमार खरे बगैर सक्षम अधिकारी के अनुमति लिये बिना मुख्यालय से बाहर रहने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्रीमति ममता खेडे को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्याज उत्पादक कृषकों से खरीदी के दौरान निर्धारित प्रपत्र में घोषणा पत्र लिया जाए।
उन्होंने मंडी सचिवों से कहा कि समर्थन मूल्य पर प्याज विक्रेता कृषक और उनके टोकन के साथ ऋण पुस्तिका में क्रास चेकिंग की जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्याज गोदामों में सुरक्षित रख-रखाव करने तथा प्याज का भंडारण ज्यादा ऊंचाई तक नही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्याज ज्यादा ऊंचाई तक भंडारण करने से नीचे की प्याज दब जाने से खराब होने की संभावना रहती है। उन्होंने निर्धारित गुणवत्ता की प्याज क्रय करने तथा उचित भंडारण करने के निर्देश मंडी सचिवों को दिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम छोटे किसानों जो ट्रेक्टर-ट्राली में प्याज लाते हैं एवं प्याज का भंडारण क्रय करने एवं प्याज का भंडारण रखने में प्राथमिकता में रखें।
कलेक्टर शर्मा ने पुलिस व्यवस्था सुदृढ रखने एवं वाहनो के कारण रास्ता जाम नही हो तथा प्याज उत्पादक कृषक खरीदी केन्द्रों में अनावश्यक रूप से परेशान नही हों इस उद्देश्य से समस्त उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्याज उत्पादक कृषकों से स्थानीय मालवीय बोली में बात की तथा उनकी समस्याएं जानी। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण सिंह साथ रहे।


