शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लेने कलेक्टर पहुंचे कुरूवा और मरदेही स्कूल
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिले के नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत फोकस शाला शासकीय प्राथमिक शाला का जायजा लिया

बेमेतरा। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिले के नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत फोकस शाला शासकीय प्राथमिक शाला कुरूवा और शासकीय प्राथमिक शाला मरदेही के शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लिया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर यू.एस. साहू और जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. भार्गव भी साथ मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गोयल ने विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को परखने स्वयं शिक्षक की भूमिका में कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यार्थियों के साथ जमीन में बैठकर उन्हें शिक्षकों द्वारा अब तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से उनके पाठ्यक्रम के अनुसार हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान, पर्यावरण, स्वच्छता आदि विषयों पर प्रश्नोत्तरी शैली में सवाल-जवाब किए। उन्होंने ग्लोब के जरिए भी विद्यार्थियों को पृथ्वी की भौगोलिक संरचना और देशों की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
विद्यार्थियों ने निर्भयता पूर्वक, नि:संकोच होकर कलेक्टर से चर्चा करते हुए शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए पाठ्यक्रमों के संबंध में उन्हें अवगत कराया। कलेक्टर को एक शिक्षक के रूप में अपने बीच पाकर विद्यार्थी भी गदगद हुए। कलेक्टर ने बच्चों को शिक्षकों द्वारा पढ़ाई जा रही पाठ पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की समझाईश दी। उन्होंने पढ़ाई के प्रति विद्यार्थियों की हौसला अफजाई भी की।
कलेक्टर ने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, कक्षाओं में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या, शिक्षक डायरी पंजी, शिक्षक चर्चा परिचर्चा पंजी, मध्यान्ह भोजन पंजी, पुस्तकालय पंजी आदि का निरीक्षण अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों के शिक्षा गुणवत्ता संबंधी जांच प्रपत्र भी मौके पर भरा। उन्होंने शिक्षकों को पाठ्यक्रम के बाहर के भी रूचिकर विषयों की जानकारी विद्यार्थियों को देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को वर्क प्लान के साथ योजनाबद्ध ढंग से शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों से पाठ का पठन व लेखन भी कराया और श्यामपट पर गणित के प्रश्नों का हल भी कराया। विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी लेखन, अंग्रेजी लेखन, गणित के प्रश्नों का हल, सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी के जवाब से कलेक्टर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने शिक्षकों की अब-तक के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी और बेहतर ढंग से अध्यापन कार्य कराने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के साथ ग्रहण किया मध्यान्ह भोजन
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने शासकीय प्राथमिक शाला कुरूवा में स्कूली बच्चों के साथ जमीन में बैठकर मध्यान्ह भोजन का लुफ्त उठाया। यहां पर सत्य दीदी बैंक स्व सहायता समूह कुरूवा द्वारा मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जा रहा है। आज मध्यान्ह भोजन में बच्चों को चांवल और पालक भाजी मिश्रित दाल, लाल भाजी की सब्जी, आचार एवं पापड़ परोसी गई।


