गोंडा की घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में एक मकान में विस्फोट से कल देर रात आठ लोगों की मृत्यु तथा सात के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में एक मकान में विस्फोट से कल देर रात आठ लोगों की मृत्यु तथा सात के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।
मुख्यमंत्री आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई । उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद गोंडा में गैस सिलेंडर में विस्फोट की दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 2, 2021
महाराज जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी को दुर्घटना के कारणों की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है ।
गोंडा में कल देर रात घरेलू गैस सिलेंडर से हुये विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई तथा सात घायल हुये हैं । सात की मौत पहले ही हो गई थी जबकि मलवे से एक बालक का शव मिला ।


