Top
Begin typing your search above and press return to search.

शहर को जल्द मिलेगा बिजली संयंत्र व दो नए विश्वविद्यालय

शहर के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। गौतमबुद्ध नगर में बिजली संयंत्र लगने जा रहा है जिसकी 60 प्रतिशत बिजली नोएडा वासियों को मिलेगी जो पिछली सरकारों में नहीं लग पाया

शहर को जल्द मिलेगा बिजली संयंत्र व दो नए विश्वविद्यालय
X

नोएडा। शहर के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। गौतमबुद्ध नगर में बिजली संयंत्र लगने जा रहा है जिसकी 60 प्रतिशत बिजली नोएडा वासियों को मिलेगी जो पिछली सरकारों में नहीं लग पाया।

शहर को शिक्षा के लिए दो नई यूनिवर्सिटी मिलने जा रही है और भी कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। अब केंद्र और प्रदेश दोनों में भाजपा की सरकार है इसलिए अन्य सभी कार्य जल्द पूरे हो जाएंगे।

यह बाते रविवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने वैश्य मित्र मण्डल सेक्टर-46 द्वारा आयोजित मकर संक्रांति मिलन समारोह में कहीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वति वंदना से हुई। नन्हें बच्चों एवं कलाकारो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर केंद्रीय सांकृतिक एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष टीसी गौर व उनकी टीम को मुबारकबाद दी। नरेश कुच्छल ने कहा कि डॉ. महेश शर्मा ने हमेशा हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। ऐसे जनप्रतिनिधि से ही देश का सर्वांगीण विकास होगा।

350 लोगों को बांटे कंबल व खिचड़ी

मकर संक्रांति के दिन घी-तिल-कंबल-खिचड़ी दान का खास महत्व है। सेक्टर-12 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धाभाव व दान पुण्य के साथ मनाया गया।

मकर संक्रांति पर गरीबों को कंबल व वस्त्र बांटे गए। हरि सिहं मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, फिरे सिंह नागर, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य उप्र पुरूषोत्तम नागर, ललित अवाना, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पुष्पा कांडपाल,नरेश झा द्वारा सेक्टर-12 के डी ब्लॉक पर कार्यक्रम आयोजित कर करीब 350 गरीबों को कंबल वितरित किए। इसी के साथ खिचड़ी भी लोगों को खिलाई गई। पुरूषोत्तम नागर ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष यहां दान किया जाता है।

सोसाइटी में धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति

शहर के सेक्टर-78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी व महागुन सोसाइटी में रविवार को मकरसंक्रांति और लोहड़ी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी लोगों ने हिस्सा लिया और इस त्यौहार की खुशियां एक-दूसरे के साथ बांटी। वहीं सेक्टर-120 स्थित आरजी रेसीडेंसी में लोगों ने संक्रांति पर खूब पतंगबाजी की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it