Top
Begin typing your search above and press return to search.

गरीब व वंचित बच्चों को संगीत से दी क्रिसमस की खुशियां

यूँ  तो सभी लोग क्रिसमस के इस त्यौहार को पूरे हर्षो-उल्लास के साथ मनाते है लेकिन फिर भी समाज में एक तबका ऐसा भी है

गरीब व वंचित बच्चों को संगीत से दी क्रिसमस की खुशियां
X

नोएडा। यूँ तो सभी लोग क्रिसमस के इस त्यौहार को पूरे हर्षो-उल्लास के साथ मनाते है लेकिन फिर भी समाज में एक तबका ऐसा भी है खासकर बच्चे जो इन खुशियों से वंचित रह जाते है। वह हमेशा इस इंतजार मे रहते है कोई सांता क्लॉज आए और उनको ढेर सारे उपहार दे।

इनके चेहरों पर खुशी देने के लिए गुरुवार को दिआर्टिस्ट फाउंडेशन ने संगीत और नृत्य के माध्यम से हैप्पीकॉन्सर्ट का आयोजन सेक्टर-44 के प्राइमरी स्कूल, छलेरा में किया।

इस मौके पर इंडियन आइडल-9 की गायिका मानसी भारद्वाज ने संगीत के जरिये बच्चों के बीच खुशियां बांटी। कार्यक्रम की आयोजक और दि आर्टिस्ट फाउंडेशन की संस्थापक मीता नागपाल ने कहा क्रिसमस व नए साल के मौके पर हर तरफ एक खुशनुमा व आनंदमयी माहौल होता है। हर कोई इसमें रमना चाहता है। उन्होंने आगे कहा जब कोई व्यक्ति खुशियां फैलाता है तो उसे दोगनी खुशी मिलती है।

गायिका मानसी भारद्वाज ने इस अवसर पर बच्चो के लिए गाना गाया। मैंने विभिन्न दर्शकों के सामने विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्टï्रीय संगीत समारोहों में प्रदर्शन किया है यह पहली बार था जब मैंने अंडर प्रिवेलेज बच्चों के सामने प्रदर्शन किया और मुझे कहना होगा कि यह मेरे सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक है। यहां प्रदर्शन करने के बाद मुझे एहसास हो गया है कि पैसे खुशियां नहीं खरीद सकते हैं और इन बच्चो से जो प्यार मैंने प्राप्त किया है वह में शब्दों में बयान नहीं कर सकती।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it