वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
एस्टर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल एवं पुरस्कार वितरण का कर्यक्रम आयोजित किया गया

ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल एवं पुरस्कार वितरण का कर्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल बैण्ड के द्वारा मार्चपास के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम प्री प्राइमरी के बच्चों का मासड्रिल प्रस्तुत किया गया, उसके बाद कक्षा प्रथम एवं द्वितीय छात्रों के बीच दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रथम रुप्सा एवं देव राजपूत द्वितीय अंशिका एवं यश तृतीय अक्शा एवं अधीक्षित पर रहे।
कक्षा-तीन, चार एवं पांच के छात्रों द्वारा भी मासड्रिल का आयोजन किया गया, उसके बाद कक्षा 3, 4, 5 के छात्रों की दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: आदित्य, तेजस, आदित्य सिंह ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के प्रमुख पुरस्कार वेस्ट मार्चपास शास्त्री सदन को प्राप्त हुआ तो बेस्ट कमांड के लिए नेहरू सदन को चुना गया। ओवरआल सदन विजेता की ट्रॉफी गांधी सदन को प्राप्त हुई।


