स्कूलों के बच्चों को प्रधानमंत्री ने किया प्रोत्साहित
सीबीएसई परीक्षा शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा देने वाले बच्चों से बात की व उन्हें प्रोत्साहित किया, इस अवसर पर बच्चों ने प्रधानमंत्री से सीधे वार्ता भी किया

ग्रेटर नोएडा। सीबीएसई परीक्षा शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा देने वाले बच्चों से बात की व उन्हें प्रोत्साहित किया, इस अवसर पर बच्चों ने प्रधानमंत्री से सीधे वार्ता भी किया।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे देश में किया जा रहा था, ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों में सीधा प्रसारण बच्चों को सुनवाया गया। शुक्रवार को समसारा विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण दिखाया गया, जिसमें कक्षा छठीं से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के समय धैर्य व मानसिक शांति बनाए रखने पर चर्चा की।
उन्होंने विद्यार्थियों को भिन्न उदाहरणों के जरिए ये बताया कि परीक्षा जीवन का ही एक अंग है, उसके लिए हमें डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रसन्नता से बिना घबराए हुए अपने परीक्षा पत्र लिखे और जीवन के प्रत्येक पड़ाव पर आत्मनिर्भर बने रहे।
समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने मोदी के द्वारा की गई इस विद्यार्थियों के साथ की वार्तालाप को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक बताया और उसे जीवन में अपनाने की सीख दी। साथ रायन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों स्ट्रेस फ्री बोर्ड परीक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री के वक्तव्य से प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा के दिन आप भगवान को याद करते हैं, आम तौर पर विद्यार्थी देवी सरस्वती की पूजा करते हैं लेकिन परीक्षा से पहले हनुमानजी की पूजा करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मविश्वास कोई जड़ी-बूटी नहीं है, आत्मविश्वास लंबे भाषण सुनकर नहीं आता, हमें हर पल कसौटी पर कसने की आदत डालनी चाहिए, आत्मविश्वास हर कदम पर कोशिश करते-करते बढ़ता है। प्रधानमंत्री ने परीक्षा के तनाव को खत्म करने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि दिमाग से निकाल दे कि आप एग्जाम दे रहे हैं। एग्जाम के दौरान आप दिमाग से यह निकाल दीजिए कि आप एग्जाम दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को सरकारी स्कूलों के बच्चों ने सुना
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन पर जिले सभी सरकारी प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों में भारत के प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद स्थापित किया गया, जिसमें सरकारी स्कूलों के 80 हजार बच्चों के द्वारा इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दरअसल प्रधानमंत्री ने कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों से परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने के विषय पर आधारित यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सभी बच्चों के द्वारा भाग लेकर प्रधानमंत्री के संवाद को सुना।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा बड़ी तैयारियां की गई थी, जिसके तहत कई स्कूलों में टीवी के माध्यम से बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया और प्रधानमंत्री के संवाद को देखा गया। वहीं दूसरी ओर सरकारी सभी स्कूलों में रेडियो के माध्यम से स्कूली बच्चों को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का अनुश्रवण कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के अलावा बहुत से स्कूलों में अभिभावकों के द्वारा भी भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।


