Begin typing your search above and press return to search.
स्मार्ट कार्ड नहीं होने पर बच्चे का नहीं हो सका इलाज
सिम्स के आर्थोपेडिक वार्ड में 7 वर्षीय बच्चे के दाईं जांघ की हड्डी टूट जाने से आपरेशन कराने आये परिजनों के पास स्मार्ट कार्ड व बीपीएल कार्ड नहीं होने के कारण बच्चे का इलाज नहीं हो सका ....

बिलासपुर। सिम्स के आर्थोपेडिक वार्ड में 7 वर्षीय बच्चे के दाईं जांघ की हड्डी टूट जाने से आपरेशन कराने आये परिजनों के पास स्मार्ट कार्ड व बीपीएल कार्ड नहीं होने के कारण बच्चे का इलाज नहीं हो सका वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वे जनप्रतिनिधि से लिखवाकर ले आएं।
मिली जानकारी के अनुसार मरवाही क्षेत्र के अमित चंद्रा 7 साल के बच्चे की जांघ की हड्डी टूट गई थी। जिसे परिजन कल से सिम्स लेकर आए हैं। जहां बच्चे के परिजनों ने आर्थोपेडिक वार्ड में जांच कराई। डॉक्टरों ने राड डालने की सलाह दी। मगर परिजनों के पास स्मार्ट कार्ड, बीपीएल कार्ड नहीं होने से बच्चे का इलाज रुका हुआ है। वहीं आर्थोपेडिक वार्ड के डा.राजीव सफूजा ने स्मार्ट कार्ड, बीपीएल कार्ड नहीं होने की जानकारी विभागध्यक्ष डा. आर के दास को दी।
Next Story


