चेट्रीचंड महोत्सव कल धूमधाम से मनाया जाएगा
पूज्य सिंधी पंचायत दल्लीराजहरा द्वारा 19 मार्च दिन सोमवार को भगवान झूलेलाल का जन्म दिवस (चेट्रीचंड महोत्सव) स्थानीय सिंधु भवन में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा

दल्लीराजहरा। पूज्य सिंधी पंचायत दल्लीराजहरा द्वारा 19 मार्च दिन सोमवार को भगवान झूलेलाल का जन्म दिवस (चेट्रीचंड महोत्सव) स्थानीय सिंधु भवन में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
समाज के अध्यक्ष गोपालदास लालवानी एवं महामंत्री अनिल कुकरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान झूलेलाल के जन्म दिवस पर समाज सदस्यों के द्वारा सुबह 9:30 बजे सिंधी गुरूद्वारे से गुरू ग्रंथ साहेब को सिंधु भवन लाया जायेगा।
तत्पश्चात समाज की महिला सदस्य नीतू करतारी,आशा कुकरेजा,सिंधु महिला मण्डल अध्यक्ष साक्षी खटवानी,ज्योति साहनी महिला संगत द्वारा सुबह 11 बजे से सत्संग भजन कीर्तन का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। वहीं दोपहर 12:30 बजे भोग साहेब कार्यक्रम होगा जिसके बाद दोपहर 1:30 बजे से आम लंगर व भण्डारा आयोजित होगा।
उन्होने आगे बताया कि इस दिन शाम 4 बजे युवा मण्डल के अध्यक्ष सुरेश साहनी के मार्गदर्शन में दोपहिया वाहन रैली निकाली जायेगी तथा शाम 4:30 बजे पुराना बाजार से भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा पुराना बाजार से निकलकर सुभाष चौक,नया बाजार गुप्ता चौक,फव्वारा चौक से दल्ली-दुर्ग मुख्य मार्ग होकर अटल चौक होते हुए चिखलाकसा स्थित तालाब मेंं पहुंचेगी जहां जोत विसर्जन किया जायेगा।
शोभायात्रा में शामिल सदस्यों के लिए सिंधी समाज के लोगों द्वारा जगह जगह पर स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी जायेगी। सिंधी समाज के अध्यक्ष गोपालदास लालवानी एवं सिंधु महिला मण्डल अध्यक्ष साक्षी खटवानी ने समाज के सभी लोगों को भगवान झूलेलाल के जन्म उत्सव एवं शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।


