महिला सहित दो आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र
नयी दिल्ली ! राष्ट्रीय जांच एजेंसी (आईएनए) ने केरल के रहने वाले व्यक्ति तथा दिल्ली की एक महिला के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन (आईएस) के साथ साजिश रचने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है।

नयी दिल्ली ! राष्ट्रीय जांच एजेंसी (आईएनए) ने केरल के रहने वाले व्यक्ति तथा दिल्ली की एक महिला के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन (आईएस) के साथ साजिश रचने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है।
आईएनए के अधिकारियों के अनुसार आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के मामले में केरल के अब्दुल राशिद अब्दुल्ला उर्फ राशि (30) तथा यासीन मोहम्मद जाहिद (29) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। राशिद केरल के कसरगोड जिले का रहने वाला है जबकि यासीन दिल्ली में जामियानगर के बाटला क्षेत्र की निवासी हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि यासीन मूलरूप से बिहार में सीतामढी जिले के मुरौल गांव की रहने वाली है।
उन्होंने बताया कि राशिद के खिलाफ केरल में कसरगोड जिले के चंडेरा पुलिस थाने में आरोप पत्र दखिल किया गया है। उस पर कसरगोड तथा अन्य स्थानों पर आतंकवादियों को तैयार करने के लिए कक्षाएं चलाने और वहां उन्हें जेहाद तथा हिंसा फैलाने की सीख देने का आरोप है। उस पर यासीन सहित 14 लोगों को आतंकवाद की साजिश रचने के लिए तैयार करने का भी आरोप है।
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि वह जुलाई 2015 से साजिश में जुटा हुआ था। उसके द्वारा आतंक फैलाने के लिए मानसिक रूप से तैयार की गयी यासीन को पिछले वर्ष 30 जुलाई को नयी दिल्ली के हवाई अड्डे पर काबुल जाते समय रोका गया। वह अपने छोटे बच्चे के साथ आतंकवादी साजिश में शामिल होने के लिए आफगानिस्तान जाने की कोशिश में थी। आईएनए ने यह भी खुलासा किया है कि राशिद ने आतंकवाद फैलाने के लिए चंदा भी जुटाया था और इसमें से कुछ राशि यासीन को भी दी गयी जिसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया।


