सामूहिक विवाह के आयोजन से आएगा समाज में बदलाव : अग्रवाल
फिजूल खर्ची और दिखावे की परंपरा का अंत करने के लिए बुधवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
नई दिल्ली। फिजूल खर्ची और दिखावे की परंपरा का अंत करने के लिए बुधवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान परिणय सूत्र में बंधे 8 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ उत्तरी दिल्ली की महापौर प्रीति अग्रवाल भी पहुंची।
समारोह का आयोजन भारतीय जनता पार्टी व आस्था चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 11 अशोक रोड में किया गया। इस अवसर पर महापौर ने नवविवाहित वर-वधु को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि समाज मे इस तरह के आयोजन आज के समय में अत्यंत आवश्यक हैं ताकि फिजूल खर्ची और दिखावे की परंपरा का अंत हो सके।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विवाह समारोह का आयोजन युवाओं को समाज से दहेज रूपी कुरीतियों को हटाने के लिए प्रेरित करता है।महापौर ने युवाओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में युवा इस तरह के कार्यों में आगे आये जिससे देश के साथ ही साथ समाज में जागरूकता का आगाज हो।


