Begin typing your search above and press return to search.
अमृत योजना भ्रष्टाचार जांच के लिए सभापति ने की समिति गठित
शहर में जल प्रदाय वी सीवेज के लिए चलाई गई अमृत योजना में गड़बड़झाला की शिकायतें लंबे समय से उठती रही हैं। इस मुद्दे पर परिषद में भी हंगामा हो चुका है

ग्वालियर: नगर निगम सभापति मनोज सिंह तोमर द्वारा नगर निगम परिषद की अभियाचित बैठक के एजेंडे के बिंदु क्रमांक 6 के संबंध में हुई चर्चा अनुसार निगम परिषद के ठहराव क्रमांक 44 दिनांक 19 मई 2023 के द्वारा सर्व सम्मति से प्रदत्त अधिकारी अंतर्गत अमृत योजना के अतंर्गत कराये गए समस्त कार्यों यथा जल प्रदाय, सीवर, पार्क एवं नाला निर्माण संबंधी सम्पूर्ण कार्य की जांच हेतु पाचं सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
सभापति द्वारा गठित समिति में नेता प्रतिपक्ष हरिपाल संयोजक, पार्षद श्रीमती ज्योति दिनेश सिकरवार, मनोज यादव, पीपी शर्मा एवं प्रमोद खरे को सदस्य नियुक्त किया गया। उक्त समिति को वांछित दस्तावेज एवं जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निगमायुक्त को निर्देशित किया गया है। कि एक समन्वयक अधिकारी नियुक्त करें जो कि समिति को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा सके। उक्त समिति एक माह में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन निगम परिषद में प्रस्तुत करेगी।
आपको बता दें कि शहर में जल प्रदाय वी सीवेज के लिए चलाई गई अमृत योजना में गड़बड़झाला की शिकायतें लंबे समय से उठती रही हैं। इस मुद्दे पर परिषद में भी हंगामा हो चुका है। अब जांच समिति का गठन हो गया है तो उम्मीद की जा सकती है कि अमृत योजना की अनियमितता उजागर होगी।
Next Story


