अध्यक्ष ने नपं कार्यालय में जड़ा ताला
नगर पंचायत के सफाई कर्मी बुनियादी सुविधाओं जैसे जल की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी परेशान थे

रायगढ़। नगर पंचायत के सफाई कर्मी बुनियादी सुविधाओं जैसे जल की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी परेशान थे जिसकी शिकायत बार-बार की किए जाने पर भी अनसुना होने पर आज विरोधस्वरूप ताला जड़ दिया गया। सफाई कर्मियों का कहना है कि कड़ी धूप में काम से वापस आने के कार्यालय में उनके लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं होती।
इस बात को लेकर काफी बाहर अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया जाता है। जबकि यह बुनियादी सुविधाएं हैं और कम से कम पानी पीने का हक तो सभी को है। सफाई महिला कर्मचारियों की व्यथा और उनकी मांगों के समर्थन में का नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चनानी नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत भाजपा के पार्षदों ने मिलकर आज विरोध स्वरूप कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चनानी ने कहा कि जब से नए जिला पंचायत सीईओ आए हैं सारे काम रुक से गए हैं और कर्मचारियों बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही। करीब एक-दो घंटे तक चले हो हंगामे के बाद आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ शुरू में कर्मचारी लिखित में आश्वासन की मांग पर खड़े रहे।


