केंद्र सरकार के पास पड़ा हुआ है पीडीएस की आवश्कता से तीन गुना अनाज
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार के पास पीडीएस के लिए अनाजों की जरूरतों के अलावा 435.69 लाख टन अतिरिक्त अनाज का भंडार पड़ा हुआ है

नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिए अनाजों की जरूरतों के अलावा 435.69 लाख टन अतिरिक्त अनाज का भंडार पड़ा हुआ है और जो राज्य सरकारें अनाज लेना चाहें वो ले सकती हैं। केंद्र सरकार को एक अप्रैल 2020 को पीडीएस की जरूरतों के लिए जहां 210.4 लाख टन गेहूं और चावल की आवश्यकता है वहां सरकार के पास इस समय 646.09 लाख टन अनाज पड़ा हुआ है।
इस प्रकार केंद्र सरकार के पास पीडीएस की आवश्यकता से तीन गुना से ज्यादा अनाज पड़ा हुआ है।
पासवान ने ट्वीट के जरिए बताया कि पीडीएस के माध्यम से दिए जाने वाले अनाज में एक अप्रैल 2020 को 135.8 लाख टन चावल और 74.6 लाख टन गेहूं की आवश्यकता है।
उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, "एक अप्रैल 2020 को पीडीएस की आवश्यकतानुसार गेहूं और चावल के कुल 210.4 लाख टन की आवश्यकता है जबकि अभी हमारे पास कुल स्टॉक 646.09 लाख टन है। मतलब हमारे पास अनाज का 435.69 लाख टन अतिरिक्त स्टॉक मौजूद है। इसमें चावल 272.90 और गेहूं 162.79 लाख टन है।
पासवान ने कहा, " केंद्र सरकार के सकरुलर के मुताबिक राज्य सरकारें एक बार में 6 महीने तक के लिए पीडीएस का अनाज ले सकती हैं और अभी पंजाब सरकार 6 महीने का और ओडिशा सरकार एक बार में 2 महीने का कोटा ले रही है।अन्य सरकारें भी चाहें तो अनाज ले सकती हैं।"


