बंग्लोदश मुक्ति संग्राम के दिग्गजों ने मनाया विजय दिवस
चार दशक पहले बांग्लादेश को मुक्त कराने के लिए एक साथ लड़ने वाले दिग्गज सैनिकों और बांग्लादेशी मुक्ति-योद्धाओं ने पाकिस्तान पर जीत की 46वीं वर्षगांठ मनाने के लिए शनिवार को यहां एक साथ आए

कोलकाता। चार दशक पहले बांग्लादेश को मुक्त कराने के लिए एक साथ लड़ने वाले दिग्गज सैनिकों और बांग्लादेशी मुक्ति-योद्धाओं ने पाकिस्तान पर जीत की 46वीं वर्षगांठ मनाने के लिए शनिवार को यहां एक साथ आए। विजय दिवस के समारोह के रूप में फोर्ट विलियम में पूर्वी सेना मुख्यालय में रखे विजय स्मारक में एक स्मारक सेवा आयोजित की गई।
इस समारोह में बांग्लादेश के आवास और लोक निर्माण व वास्तु विद्या मंत्री मोशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में 71 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इसमें बांग्लादेश सशस्त्र बलों के 6 सेवारत अधिकारी और 30 मुक्तियोद्ध शामिल थे। मुक्तियोद्ध कोलकाता में पिछले 12 वर्षों से विजय दिवस समारोह में भाग ले रहे हैं।
इस पवित्र समारोह के आयोजन की शुरुआत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' और 'वंदे मातरम' जैसे गानों से हुई। इन गीतों की धुन सेना के बैंड ने बजाई। दिग्गजों, बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों और तीनों सेवाओं के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
वदीर्धारी कर्मचारियों, दिग्गजों, नागरिकों, स्कूल के बच्चों और एनसीसी कैडेटों ने 1971 के युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा।


