Top
Begin typing your search above and press return to search.

अज्ञात ने तोड़ी हनुमान जी की प्रतिमा, माहौल गरमाया

मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार की रात अज्ञात ने तोड़ी हनुमान जी की प्रतिमा

अज्ञात ने तोड़ी हनुमान जी की प्रतिमा, माहौल गरमाया
X

खैरागढ़। पाड़ादाह से सटे साल्हेवारा बांध के सामने लांजी मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार की रात अज्ञात तत्वों के द्वारा चूहों की बलि चढ़ाने और दो फीट लंबी हनुमान की प्रतिमा को मंदिर से बाहर निकाल कर तोड़फोंड कर खंडित किए जाने की बुधवार सुबह जानकारी होते ही वहाँ बवाल मच गया । सुबह सबसे पहले बरबसपुर मे रहने वाले युवक ने बांध मे नहाने के बाद मंदिर पहुँच स्थिति देखी उसने ग्रामीणो को इसकी जानकारी दी ।

ग्रामीणों के साथ साथ बजरंग दल और विश्व हिंदूपरिषद के लोग भी वहाँ पहुँच गए जिसके बाद मामले को लेकर माहौल गरमा गया । स्थिति को भांपते गातापार थाना और खैरागढ़ थाना प्रभारी भी मौके पर दलबल के साथ पहुँच गए । मामले की गंभीरता को देखते डोंगरगढ़ विधायक सरोजनी बंजारे और खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष विक्रांत सिंह भी मौके पर पहुँचे और लोगो को समझाइश के साथ पुलिस अधिकारियो को कड़ी कार्यवाही कर असामाजिक तत्वो का तत्काल पता लगाने के निर्देश दिए। मौके पर स्नीफर डाग भी बुलाया गया लेकिन उससे पुलिस को ज्यादा सफलता नही मिली । फिलहाल गातापार पुलिस मामले को दर्ज कर जांच मे जुट गई है ।

चूहो की चढ़ाई बलि

सुबह बांध मे नहाने पहुँचे पंचायत सचिव लोकेश चंद्रवंशी ने बताया कि मंदिर पहुँचने पर उन्हे हनुमान जी की प्रतिमा नहीं दिखी । मंदिर के अंदर लगभग २ दर्जन चूहे मरे पड़े थे । उनके गले और कान को काटा गया था । जैसे बलि की प्रक्रिया की जाती है । मंदिर के बाजू मे हनुमान की प्रतिमा को पत्थरो के ऊपर रखकर तोड़ा गया था उसे तोड़ने के लिए भी बड़े पत्थरो का प्रयोग किया जाना प्रतीत हो रहा था ।

ग्रामीणो ने बताया कि मंदिर खैरागढ से गातापार जंगल मुख्य मार्ग के ऊपर स्थित है । शाम होते होते वहाँ सामान्यत रोजाना आवाजाही कम हो जाती है । पुलिस का भी दावा है कि रात मे गश्त के दौरान वहाँ ऐसी संदिज्ध गतिविधि नही दिखी । लेकिन सुबह मामले की जानकारी मिलने से पुलिस भी अवाक है । आधी रात के बाद घटना को किए जाने की आश्ंका है । गातापार पुलिस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है खैरागढ सहित अन्य जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि संदिज्ध वाहनो की स्थिति मिल सके । मंदिर के आसपास किसी वाहन के निशान को पुलिस ने जांच मे लिया है ।

आस्था का केन्द्र है मंदिर

बताया गया कि साल्हेवारा बांध निर्माण के दौरान निर्माण मे आ रही बार बार की परेशानी को लेकर स्थानीय ग्रामीणो ने ंबांध के ऊपर मंदिर का निर्माण किया था । मंदिर निर्माण के बाद बांध का निर्माण आसानी से हो पाया था मंदिर होने के बाद मार्ग मे बाधाए और दुर्घटनाएँ भी बंद हो गई थी । ग्रामीणो ने बताया कि अंचल के लोग आवाजाही के साथ ही किसी भी शुभ कार्य के पहले उक्त मंदिर मे पूजापाठ जरूर करते थे । मौके पर पहुँचे बजरंगदल सहित ग्रामीणो ने कड़ी कार्यवाही और आरोपियो को तत्काल गिरप्तार करने की मांग की ।

तो दूसरी ओर विधायक बंजारे और जनपद अध्यक्ष विक्रात सिंह ने भी फौरीकार्यवाही के निर्देश दिए । मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । हर एंगल से मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रहे है । जल्द ही आरोपियो तक पहुँचने का प्रयास होगा ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it