Top
Begin typing your search above and press return to search.

कार,बाइक चोरों का अन्तर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया

शहर के तेलीपारा में चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में घूम रहे अंतराज्जीय गिरोह के सदस्यों को स्पेशल टीम ने धरदबोचा

कार,बाइक चोरों का अन्तर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया
X

बिलासपुर। शहर के तेलीपारा में चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में घूम रहे अंतराज्जीय गिरोह के सदस्यों को स्पेशल टीम ने धरदबोचा। आरोपी से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ। गिरोह ने शहर, जिले के अलावा दूसरे राज्यों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इससे पूछताछ में उसने अपने 2 साथियों का भी नाम बताया। पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया। गिरोह से 2 कार और 15 बाइक समेत करीबन 10 लाख का माल बरामद किया है।

बिलासा गुड़ी में पत्रकारों से गिरोह का खुलासा करते हुये पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया विगत कुछ माह से बिलासपुर एवं रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग एवं कोरबा जिले में एक अज्ञात गिरोह के द्वारा लगातार कार सवार व्यक्तियों के साथ उनका अपहरण कर मारपीट कर रकम लूटपाट तथा कार लूटपाट एवं बाईक चोरी की घटना हो रही थी जिसे ध्यान में रखते हुये आईजी दीपांशु काबरा तथा एसपी आरिफ एच शेख, एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर के नेतृत्व में समस्त थाना चौकी प्रभारियों तथा क्राईम ब्रांच की टीम को अज्ञात गिरोह की पतासाजी के संबंध में निर्देश दिये कोतवाली में पदस्थ आरक्षक गोविन्द्र शर्मा एवं दीपक उपाध्याय को सूचना मिली कि तेलीपारा में रहने वाला नीलेश सोनी चोरी की मोटर सायकल एवं कार बिक्री करने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। इसकी सूचना एसपी आरिफ शेख को मिली।

जिस पर उन्होंने रणनीति तैयार कर टीम बनाई।टीम के द्वारा नीलेश सोनी निवासी तेलीपारा को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पिछले दो तीन वर्ष से लगातार अपने साथी पवन यादव एवं अनवर उर्फ जैनूल तथा दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर लगातार हिर्री, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में लोगों का अपहरण कर लूटपाट की घटना तथा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर, चांपा से लगातार मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया।

वही अन्य साथियों के तलाश करने पवन यादव उर्फ सावन निवासी डुडगा थाना पामगढ़ जिला जंाजगीर-चांपा तथा अनवर उर्फ जैनूल को पकड़ा तथा सभी से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा हिर्री थाना क्षेत्र से एक स्वीफट कार के सवार को ओव्हर टेक कर जबरन कार में भरकर लूटपाट करने हिर्री से बिलासपुर की ओर ला रहे थे जो रास्ते में ओव्हर ब्रीज के पास पुलिस पार्टी को देखकर कार को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गये थे जिसे पुलिस द्वारा पूर्व में जप्त की जा चुकी है।

आरोपियों द्वारा दुर्ग एवं राजनांदगांव तथा रायपुर में भी इसी तरह घटना किये थे तथा विभिन्न स्थानों से मोटर सायकल चोरी कर अलग अलग स्थानों मेंबिक्री किये थे जिसे बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से कुल 02 कार तथा 15 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है। जिसकी कुल कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
निलेश सोनी उर्फ लालू पिता स्व. बाबूलाल सोनी 26 वर्ष निवासी तेलीपारा, पवन यादव उर्फ सावन पिता शंकर यादव 26 वर्ष निवासी डुडगा, अनवर उर्फ जैनूल अबीदीन पिता अहमद हुसैन 30 वर्ष निवासी खरमौरा थाना बालका में पकड़े गए हैं।

खरीदार

संजय पिता मोहन लाल सरकंडा, परमेश्वर पिता स्व. रामनाथ पटेल सिरगिट्टी, दिनेश साहू पिता मोहित लाल कोटा, दिनेश बंजारे पिता परदेशी बंजारे अकलतरा, गोपाल बरेठ पिता गनपत प्रसाद खोखरा, उत्तम पेल पिता रामप्रसाद सीपत, नटवर पटेल पिता नित्यानंद पटेल रायगढ़ शामिल है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it