कैब चालक को उपद्रवियों ने लूटा और पुलिस ने किया बेरोजगार
डीएनडी पर रविवार दोपहर को उपद्रवियों ने एक वैगनार ओला कैब में लाठी डंडों से तोड़फोड़ की थी

नोएडा। डीएनडी पर रविवार दोपहर को उपद्रवियों ने एक वैगनार ओला कैब में लाठी डंडों से तोड़फोड़ की थी। चालक का आरोप है कि कैब में तोड़फोड़ के दौरान उपद्रवी उसकी महिला सवारी का पर्स और उसका पर्स लूटकर भाग गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस उसकी कार को उपद्रवियों के विरुद्ध सुबूत के तौर पर कोतवाली सेक्टर-20 ले आई। आरोप है कि पुलिस ने कहा कि वह सोमवार को आकर अपनी कार ले जाए।
जब वह सोमवार को कार लेने कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने करीब 4 घंटे बाद उससे कहा कि कार 4 दिन बाद उसे मिलेगी। पीड़ित का कहना है कि उपद्रवियों ने उसे लूटा और पुलिस ने उसे बेरोजगार कर दिया है। वह अब किसके आगे गुहार लगाए। पीड़ित मोहम्मद आसीम परिवार के साथ मिजार्पुर गांव गाजियाबाद में रहते हैं। वह अपनी वैगनार कार को ओला में कैब के रूप में चलाते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर 3 बजे वह दिल्ली सफदरजंग अस्पताल से एक महिला सवारी को लेकर ग्रेटर नोएडा जा रहे थे।
जब जब वह डीएनडी टोल के पास पहुंचे तोड़फोड़ कर रहे युवकों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। तोड़फोड़ के दौरान उपद्रवियों महिला सवारी और उसका पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़ित आसिम ने बताया कि तोड़फोड़ के दौरान उसकी कार में पंचर हो गया था। पुलिस ने उससे कहा कि अपनी कार में पंचर लगवाकर कोतवाली लाओ। क्योंकि कार में हुई तोड़फोड़ उपद्रवियों के लिए सुबूत है।
पीड़ित ने बताया कि वह कार में पंचर लगवाकर कोतवाली पहुंच गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उनसे कहा कि आरोपियों के विरुद्ध कागजी कार्रवाई के बाद सोमवार को उन्हें कार मिल जाएगी। पीडित ने बताया कि वह सोमवार सुबह कार लेने कोतवाली सेक्टर 20 पहुंचे। वह पहले ड्यूटी अफसर के पास पहुंचे। वहां मौजूद ड्यूटी अफसर ने सारी बात सुनकर उन्हें कोतवाल के पास भेज दिया। जब वह उन्होंने कोतवाल से पूरी कहानी बताई तो उन्होंने वापस उन्हें ड्यूटी अफसर भेजदिया। पीड़ित ने बताया करीब 4 घंटे ड्यूटी अफसर ने उन्हें बताया कि उनकी कार उन्हें करीब 4 दिन बाद ही मिल पाएगी। मामले में सीओ प्रथम अभिनंदन ने बताया कि मामले से जुड़ा आईओ बाहर है। पीड़ित के बयान लिए जाने है। लिहाजा देरी हो रही है। पीड़ित को अब कोई भी परेशानी नहीं होगी।


