जिले में धड़ल्ले से चल रहा जुआ-सट्टा का कारोबार, कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
रायपुर जिले को गांजा, शराब, सट्टा और जुआ के कारोबार ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है

रायपुर। रायपुर जिले को गांजा, शराब, सट्टा और जुआ के कारोबार ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। रायपुर पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। राजधानी में जुआ.सट्टा संचालित करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि राजधानी पुलिस का उन्हें तनिक भी खौफ नहीं है। यही कारण है कि रायपुर पुलिस ने बुधवार को रायपुर पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक जगहों में छापामार कार्रवाई की हैए जिसमें 33 हजार 130 रुपये और ताश पत्ती जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई सिविल लाइन,आमानाका, मंदिर हसौद, घरसींवा, आरंग और नेवरा में किया है। रायपुर के आउटर पुलिस थाने के अंतर्गत जुआ.सट्टा का कारोबार जोरों से चल रहा है। जुआ.सट्टा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने का दावा तो कर रही है, लेकिन उसके बाद भी लगाम नहीं लग पा रही है।
ज्ञात हो कि रायपुर जिले के ज्यादातर गली.मुहल्ले में खुलेआम सट्टा.जुआ का धंधा चल निकला है। कभी-कभार पुलिस दो-चार छोटे एजेंटों को पकड़ कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती हैए जबकि हकीकत यह है कि सटोरियों और जुआरियों के कारनामों को जानने के बाद भी पुलिस के स्थानीय और आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। यही वजह है कि यह कारोबार जिले के आसपास के क्षेत्र में फल.फूल रहा है। राजधानी में सट्टा खाईवालों की फौज खड़ी हो गई है। सूत्र बताते हैं कि शहर में कई ऐसे स्थान हैंए जहां शाम होते ही महफिल सज जाती है। माना जा रहा है कि राजधानी में रोजाना लाखों रुपये का सट्टा और जुआ खेला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो राजधानी में कई ऐसी जगहों में जुआ संचालित हो रहा है,जहां पांच से 10 लाख रुपये शो मनी रखी गई हैए लेकिन पुलिस सिर्फ इन कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
बाहर से आते हैं जुआरी
रायपुर जिले में कुछ समय पहले शहर में जुए का कारोबार जोरों पर संचालित किया जाता था। पूर्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस अवैध कारोबार को ध्वस्त किया था लेकिन वर्तमान में फिर से क्षेत्र में एक बार फिर जुआ माफिया सक्रिय हो गए हैं। रायपुर जिले में संचालित जुए के फड़ में दांव लगाने के लिए क्षेत्र के बड़े.बड़े जुआरियों का आना जाना लगा रहता है। वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है कि जुए के बढ़ते व्यापार से शहर में आपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है।


