द. कोरिया और छत्तीसगढ़ का व्यापारिक समझौता
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए हुए निवेशक सम्मेलन में प्रदेश में मोबाइल फोन उपकरण के निर्माण के लिए सुंग हा टेलीकॉम के साथ 130 करोड़ रुपए का समझौता किया गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए हुए निवेशक सम्मेलन में प्रदेश में मोबाइल फोन उपकरण के निर्माण के लिए सुंग हा टेलीकॉम के साथ 130 करोड़ रुपए का समझौता किया गया।
समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर सुंग हा टेलीकॉम कम्पनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोक लिम हान और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के प्रबंध संचालक सुनील मिश्रा ने हस्ताक्षर किए।
निवेशक सम्मेलन में कार्पोरेट समूहों और प्रवासी भारतीयों को मिलाकर 100 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक-इन-इंडिया’ की भावना के अनुरूप दक्षिण कोरिया के निवेशकों को छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि निवेशक छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाकर विकास की नयी राह में बढ़ सकते हैं और भारत तथा छत्तीसगढ़ के विकास में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने नया रायपुर सहित रेल्वे अधोसंरचना, बस्तर अंचल के विकास, राज्य में संचार क्रांति योजना के तहत 45 लाख युवाओं और महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की तैयारी सहित छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कार्यों के बारे में बताया।


