रायपुर : बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 घायल
हाईमास्क लाइट का खंभा तोड़ते हुए डिवाइडर से टकराई

रायपुर। राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर देर रात हुए सडक़ हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी और उसके बाद चौक पर लगी हाईमास्क लाइट का खंभा तोड़ते हुए डिवाइडर से टकराकर रुक गई।
हादसा रात के करीब साढ़े 12 बजे हुआ। सडक़ हादसे में ऑटो में बैठी 5 सवारियों समेत बस में सवार करीब 15 लोगों को चोटें आई हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस ड्राइवर सीट और स्टीयरिंग के बीच में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। दुर्घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बारातियों से भरी बस खरोरा से ईदगाहभाटा आ रही थी।
जयस्तंभ चौक पर बस मौदहापारा की ओर से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मारते हुए बीच सडक़ पर लगे हाईमास्क लाइट के खंभे और आईटीएमएस कैमरे के खंभे को तोड़ती हुई डिवाइडर से टकरा गई।
हालांकि सडक़ हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है जो राहत की बात है। सभी घायल ईदगाहभाटा के रहने वाले हैं।


