गुजरात विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस ने किया हंगामा
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र का आज से शुरू हुआ और आशंका के अनुरूप मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस दौरान जबरदस्त हंगामा किया।
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा का बजट सत्र का आज से शुरू हुआ और आशंका के अनुरूप मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस दौरान जबरदस्त हंगामा किया जिसके चलते राज्यपाल ओ पी कोहली को मात्र छह मिनट में ही अपने अभिभाषण की औपचारिकता पूरी करनी पडी।
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नीतिन पटेल कल यानी 21 फरवरी को बजट पेश करेंगे। आज बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नलिया दुष्कर्म मामले के विरोध में काला कपडा पहन कर सदन में आये कांग्रेसी विधायक अध्यक्ष के सदन के समक्ष आ गये और नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की प्रक्रिया आननफानन में पूरी की।
विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वाेरा को सदन की कार्यवाही एक बार आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पडी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। बाद में उन्होंने परंपरा के अनुरूप सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव भी पेश किये। इनमें तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के अलावा गुजरात के पूर्व मंत्री गाभाजी ठाकाेर, पूर्व सदस्य भोला पटेल, लक्ष्मण आगठ और शिरिष शुक्ल के निधन के लिए सदन ने शोक प्रकट किया।
गुजरात में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने के कारण मौजूदा विधानसभा के इस आखिरी बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं होने की संभावना है। गत अगस्त माह में आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पद संभालने वाले विजय रूपाणी के कार्यकाल का यह पहला और अंतिम बजट होगा।
विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा ने बताया कि 31 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के दौरान अवकाश आदि को छाेड कर कुल 26 कार्य दिवस होंगे और इस दौरान कुल 28 बैठकें होगी। इसमें नौ सरकारी विधेयक पेश किये जाएंगे।
कल पहले दिन परंपरा के अनुरूप राज्यपाल का अभिभाषण होगा और धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत होगी। वोरा ने बताया कि पेश होने वाले सरकारी विधेयकों में शराबबंदी संबंधी कानून में सुधार संबंधी विधेयक भी शामिल होगा।
उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान पूर्व में पेश 12 गैर सरकारी विधेयकों पर भी चर्चा होगी। चुनावी वर्ष होने के कारण इस सत्र के खासी हंगामी रहने के आसार हैं। उधर नलिया दुष्कर्म प्रकरण को लेकर नलिया से गांधीनगर तक की रैली निकालने वाली कांग्रेस की ओर से आज विधानसभा का घेराव करने की घोषणा को लेकर सुरक्षा के भी कडे प्रबंध किये गये हैं।


