आजम खान के रिसार्ट की बाउंड्री वाल गिरायी गयी
समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद मोहम्मद आजम खान के खिलाफ करीब 50 मुकदमे दर्ज करने के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने आज उनके ‘हमसफर रिसार्ट’ की बाउंड्री वाल को ध्वस्त कर दिया

रामपुर । समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद मोहम्मद आजम खान के खिलाफ करीब 50 मुकदमे दर्ज करने के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने आज उनके ‘हमसफर रिसार्ट’ की बाउंड्री वाल को ध्वस्त कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंचाई विभाग की निगरानी में दो जेसीबी मशीनो द्वारा दीवार को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले सिंचाई विभाग की जमीन पर हुये इस निर्माण को लेकर विभाग ने कई नोटिसें खान को दी थी। सपा नेता पर आरोप है कि उन्होने सपा सरकार के शासनकाल में सिंचाई विभाग की करीब 9000 वर्ग फुट की जमीन पर कब्जा कर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निकट रिसार्ट का निर्माण कराया है।
रामपुर जिला प्रशासन ने खान और उनके परिजनो के खिलाफ विभिन्न मामलों के करीब 50 मुकदमे दर्ज कराये हैं। सरकारी और गरीब किसानो कृ़षि योग्य भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप के साथ पिछली 29 जुलाई को उन्हे भूमाफिया घोषित किया गया था।
प्रवर्तन निदेशालय भी मनी लाड्रिंग के मामले में खान के खिलाफ जांच कर रहा है।


