Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश का शव परिजन लेने से किया इंकार

कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर सिग्मा चार के पास स्थित सुपटेक जार गोल चक्कर पर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी बदमाश व मुकीम गैंग का सदस्य संजय की मौत हो गई

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश का शव परिजन लेने से किया इंकार
X

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर सिग्मा चार के पास स्थित सुपटेक जार गोल चक्कर पर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी बदमाश व मुकीम गैंग का सदस्य संजय की मौत हो गई।

पुलिस ने मारे गए बदमाश के पास से एक आधार कार्ड, 32 बोर की पिस्टल, एक फोन व एक बाइक बरामद किया। पुलिस ने बताया कि मारे गए बदमाश के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व राजस्थान में चोरी लूट हत्या व रंगदारी के लगभग 40 से ज्यादा मामले दर्ज है। गौरतलब है कि मारे गए बदमाश ने भाजपा नेता से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी जिस में कासना पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी तलाश शुरू कर दी थी। मारे गए बदमाश के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है।

कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर पाई एक के इंनफोरमेंटिक्स सोसायटी में रहने वाले ठाकुर पुष्कर प्रताप सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह को 17 फरवरी को मुकीम काला गैंग के सदस्य के नाम पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के लिए फोन आया था। ठाकुर पुष्कर प्रताप सिंह ने रंगदारी मांगने के मामले में कासना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश कर दी पीड़ित ने 19 फरवरी में पुलिस को बताया कि बदमाश ने उसे चार बार रंगदारी मांगने के लिए फोन किया है। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए बदमाश की लोकेशन को लेने की कोशिश की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोन करने वाले बदमाश की लोकेशन को सेक्टर सिग्मा के आस पास मिली। फोन पर रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने सेक्टर सिग्मा के चारों तरफ पुलिस तैनात कर दी व वाहन जांच शुरू कर दी। पुलिस को सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।

जिसके कारण पुलिस का एक सिपाही विनय घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर फायर किया जिसमें एक बदमाश के गोली लग गई जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश की तलाशी में एक आधार कार्ड के साथ 32 बोर की पिस्टल, एक फोन व एक बाइक बरामद किया। पुलिस ने मारे गए बदमाश की पहचान संजय पुत्र महावीर निवासी अमृतपुर कला जिला करनाल के रूप में की थी। पुलिस ने घायल सिपाही विनय व बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मारा गया 25 हजार का ईनामी है व इसके ऊपर पांच राज्यों मेें चोरी लूट व हत्या के 40 से ज्यादा मामले दर्ज है।

परिजनों ने मारे गए बदमाश का शव लेने से किया इंकार

करनाल में रहने वाले परिजनों संजय के शव को लेने से इंकार कर दिया। पुलिस ने आधार कार्ड के जरिए हुई पहचान व पता निकालने पर संजय के परिजनों से सम्पर्क किया व संजय के परिजनों से शव लेने के लिए बोला जिसपर परिजनों ने संजय के अपराधी होने के कारण शव लेने से इंकार कर दिया।

संजय पर है 40 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश संजय पर पांच राज्यों में 40 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया कि संजय के खिलाफ 2003 में चोरी का मामला करनाल में दर्ज हुआ था जिसके बाद संजय अपराध की दुनिया में नाम कमाने के लिए लगातार कई गैंगों में शामिल हो चुका था। पुलिस के अनुसार मारा गया बदमाश अनिल दुजाना रणदीप रिठौरी गैंग में काम कर चुका था फिलहाल मुकीम काला गैंग के साथ काम कर रहा था। बदमाश के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व राजस्थान में चोरी लूट हत्या व रंगदारी के लगभग 40 से ज्यादा मामले दर्ज है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it