शाहनवाज ने कहा , शहाबुद्दीन के तिहाड़ जाने से सीवान में होगा अमन चैन
गया ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के सीवान कारा से तिहाड़ जेल स्थानांतरि

गया ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के सीवान कारा से तिहाड़ जेल स्थानांतरित करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके तिहाड़ जाने से अब सीवान में अमन चैन कायम हो सकेगा।
श्री हुसैन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा , “ भाजपा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है। सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है अब सिवान के लोग अमन चैन की ज़िन्दगी जी सकेंगे। जेल में बंद होने के बावजूद मो. शहाबुद्दीन केस को प्रभावित कर रहे थे और अघोषित रूप से अपना राज चला रहे थे। अब शहाबुद्दीन चाहकर भी गवाहों और सबूतों को प्रभावित नहीं कर पायेंगे।”
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता का दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूरी तरह लहर चली है , अन्य चरण में भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकतरफ़ा मतदान हो रहा है हमारे लिए ख़ुशी की बात है।


